देश की राजधानी दिल्ली में जब भी चुनावी हलचल होती है तो उसकी गूंज पूरे देश तक पहुंचती है. दिल्ली में अब विधानसभा चुनाव जारी हैं और भारतीय जनता पार्टी की ओर से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को हराने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर देश में भड़के गुस्से का आईना बन चुके शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को भाजपा ने सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया है.
शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का जिक्र बीजेपी नेताओं के हर भाषण और ट्वीट में देखने को मिलता है और रोजाना इन्हें नई ‘उपाधि’ दे दी जाती है. केंद्रीय मंत्री से लेकर लोकल बीजेपी नेता शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को गद्दार, रेपिस्ट, पाकिस्तानी जैसे कई शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अभी तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शाहीन बाग के लिए किस करह के शब्दों का इस्तेमाल किया और कैसे इसे मुद्दा बनाया जा रहा है, जानें...
‘रेपिस्ट और हत्यारे’
दिल्ली में बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा लगातार शाहीन बाग के मसले को उठा रहे हैं और इसे राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों पर हमला करते हुए बीजेपी नेता ने सारी सीमाएं लांघ दी और उनकी तुलना हत्यारों और रेपिस्ट से कर दी. प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘दिल्ली में कश्मीर जैसी स्थिति बन रही है..वहां बैठे लाखों लोग आपके घर में घुस जाएंगे और मां-बहनों का रेप करेंगे..हत्या कर देंगे’.
प्रवेश वर्मा ने इसके अलावा एक सभा में कहा था कि जैसे ही 11 फरवरी को बीजेपी की सरकार बनेगी तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को उठा दिया जाएगा.
इसे पढ़ें... BJP नेता ने शाहीन बाग को बताया शैतान बाग, कहा- देश को नहीं बनने देंगे सीरिया
‘शाहीन बाग या पाकिस्तान या तौहीन बाग’
पिछले कुछ चुनावों में कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से पाकिस्तान को मुद्दा बनाने की कोशिश की जाती है. दिल्ली चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में शाहीन बाग को ‘मिनी पाकिस्तान’ बता दिया, चुनाव आयोग ने इस पर एक्शन लेते हुए उनका ट्वीट हटवाया और कपिल मिश्रा पर प्रचार करने के लिए 48 घंटे का बैन लगा दिया.
कपिल मिश्रा के अलावा बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा भी अपनी टीवी डिबेट्स में शाहीन बाग पर बरस रहे हैं. संबित पात्रा की ओर से शाहीन बाग को ‘तौहीन बाग’ बताया और उसे देश के लिए बड़ा धब्बा करार दिया.
इसे पढ़ें... 'गोली मारो' नारे पर घिरे अनुराग ठाकु