जवाहरपुर में 34 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टिपंजाब सरकार ने केंद्र से मांगी मदद

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है और भारत में भी इसका प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. पंजाब में सुरक्षा के सभी उपाय किए जाने के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मोहाली के जवाहरपुर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. सिर्फ जवाहरपुर में ही कोरोना के 34 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.


चिंता की बात यह है कि जवाहरपुर में किस माध्यम से इतनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. शनिवार को भी दो नए मामलों की पुष्टि हुई है. माध्यम का पता नहीं चल पाने की वजह से तेजी से जवाहरपुर के एक गांव से संक्रमण फैल रहा है.


कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


बता दें कि मोहाली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच चुकी है. शुक्रवार को भी 10 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी. 2500 लोगों की जनसंख्या वाले जवाहरपुर में संक्रमण के मामले तेजी से सामने आने के बाद गांव के ज्यादातर लोगों को आइसोलेशन और क्वारनटीन में रखा जा रहा है.