लॉकडाउन में भी चल रहे हैं इफ्को के प्लांट, किसानों को नहीं होगी खाद की किल्लत

भारत की सहकारी संस्था इंडियन फॉर्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) कोरोना वायरस के खिलाफ बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चला रही है. इफ्को ने इसे ‘ब्रेक द कोरोना चेन’ नाम दिया है. इसके तहत लोगों को को इस वाइरस से बचने के तरीकों और एहतियाती उपायों को बताया जा रहा है. उर्वरक उद्योग की महत्ता को देखते हुए इफ्को के सभी संयंत्र इस महामारी के दौरान भी चल रहे हैं.


इफ्को ने बताया कि उसके स्टाफ लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, उचित स्वच्छता और स्वस्थ आहार के साथ-साथ कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लोगों को मास्क पहनने, गमछे से चेहरा ढंकने को कह रहे हैं.


कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


देश भर में अलग-अलग स्थानों पर 3.5 लाख से अधिक विटामिन-सी के टैबलेट्स, 50,000 मेडिकेटेड साबुन, 20,000 मास्क, 5,000 सैनिटाइजर और मेडिकल किट वितरित किए गए हैं.


index-a_041120043552.jpg