कोराना से जंग में केंद्र सरकार लगातार एक्शन में है. बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में ताजा हालात पर मंथन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तैयारियों का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कैबिनेट को तैयारियों के बारे में ब्रीफ किया. इसके बाद पीएम मोदी ने मंत्रियों को हिदायत दी कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि कोरोना को लेकर 21 दिन के लॉकडान के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. उन्होंने सभी मंत्रियो को हिदायत दी की वे अपने-अपने विभागों के जरिये लोगों की परेशानियों को दूर करने का काम करें. पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर कैबिनेट के सदस्यों को कुछ प्वाईंट्स भी बताए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कैबिनेट बैठक में भी सोशल डिस्टेंशिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोशल डिस्टेंशिंग बेहद जरूरी है, लोगों के साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है. खास बात है कि कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रियों की कुर्सी के बीच एक मीटर का फासला रहा. कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों ने भी अपने सुझाव भी दिए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय ने दिया ब्रीफ
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी हेल्थ मंत्रालय की तरफ उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. साथ ही बताया कि उनका मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ समन्वय करके काम कर रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी गृह मंत्रालय की तरफ से कैबिनेट को ब्रीफ किया.
पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत
कोरोना से बचना है तो घर के भीतर बैठिये. घर से बाहर आपका एक कदम कोरोना वायरस को घर के अंदर ला सकता है. बेहद आसान शब्दों में पीएम नरेंद्र मोदी ने कल बड़ी चेतावनी दी थी लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं. संपूर्ण लॉकडाउन के पहले दिन लोगों को घरों में रोकने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.