कोरोना से जंग में साथ आया एशियन डेवेलपमेंट बैंक, भारत को 16700 करोड़ की मदद का ऐलान

कोरोना के खिलाफ जंग में एशियन डेवेलपमेंट बैंक (ADB) ने भारत को मदद का ऐलान किया है. ADB के अध्यक्ष मसातसुगु असाकावा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात भी की. इस दौरान असाकावा ने ADB की ओर से हर संभव मदद देने का वादा किया है. बैंक अध्यक्ष के मुताबिक भारत को 2.2 अरब डॉलर (लगभग 16,700 करोड़ रुपये) का पैकेज देने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि सीतारमण ADB की गवर्नर भी हैं.


बैंक ने की भारत की तारीफ


असाकावा ने फोन पर सीतारमण से बात करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की ओर से उठाए गए कदमों की तारीफ की. इनमें नेशनल हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के अलावा कारोबार जगत को टैक्स में छूट जैसे अन्य राहत उपाय शामिल हैं. साथ ही तीन हफ्ते के लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों, महिलाओं और मजदूरों को आय और राशन की मदद के लिए 26 मार्च को घोषित किया गया 23 अरब डॉलर का आर्थिक राहत पैकेज भी शामिल है.