कोरोना वायरस पैन्डेमिक से पहले कई लोग विदेशों में ट्रिप एंजॉय कर रहे थे. कई लोग ऐसे भी थे जो पढ़ाई या फिर नौकरी की वजह से बाहर रहते हैं. बॉबी देओल के बेटे आर्यमन भी न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन अचानक कोराना वायरस के कारण उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा. खुशकिस्मती से आर्यमन भारत में लॉकडाउन लगने से पहले पहुंचने में कामयाब हो गए. इसपर बॉबी देओल ने खुशी जताई है.
हिंदुस्तान टाइम्स से इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा कि उनका बेटा आर्यमन लॉकडाउन से पहले ही देश वापस आ चुका था. बॉबी ने कहा- 'कोरोना वायरस की वजह से चीन, इटली और ईरान में तबाही मची हुई थी. जब मैं न्यूयॉर्क में था तो मुझे याद है कि मैंने वहां के स्थानीय लोगों से इस बात पर चर्चा की. पर किसी ने उस वक्त बात को सीरियसली नहीं लिया. जब मैं पत्नी तान्या के साथ भारत लौटा तो यह सुनकर सन्न रह गया कि WHO ने मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया था. हमने तुरंत अपने बेटे से भारत लौटने को कहा.'